वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु जनपद में संचालित की जा रही प्रभावी गतिविधियाँ
कानपुर नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर के निर्देशानुसार ब्लॉक बिधनू के ग्राम कठोगर में संयुक्त टीम द्वारा वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 36 सामान्य रोगियों को औषधि वितरित कर उपचारित किया गया। 6 रोगियों की मलेरिया एवं 2 रोगियों की डेंगू की जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुईं।
ग्राम में स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत घरों में सोर्स रिडक्शन, ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, इनडोर स्पेस स्प्रे, नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे कराया गया। साथ ही एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण किया गया तथा जनसामान्य को जागरूक करते हुए यह अपील की गई कि घरों एवं आस-पास जलभराव न होने दें, एकत्रित पानी को नियमित रूप से हटाएं, जलभराव वाली जगहों पर जला हुआ मोबिल ऑयल या केरोसीन ऑयल डालें, खुली त्वचा पर मच्छर निरोधक क्रीम लगाएं तथा शरीर को अधिकतम ढककर रखें।
जनसामान्य को वाहक जनित एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु सजग रहने और किसी भी प्रकार की सूचना देने या जानकारी प्राप्त करने के लिए यू.एच.एम. चिकित्सालय, परेड स्थित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0512-2333810 एवं 9335301096 या नगर निगम कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0512-2526004 एवं 2526005 पर संपर्क करने की अपील की गई है। इन नंबरों पर सूचना प्राप्त होते ही संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही तत्परता से की जा रही है।

आगामी पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा हुई संविधान के बारे में चर्चा
मुख्यमंत्री प्रदेश में लगाएं कार्बाइड गन पर प्रतिबंध :पं रवीन्द्र शर्मा
एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, गुणवत्ता में लापरवाही पर कार्यवाही के निर्देश — डीएम
आधी-अधूरी तैयारी पर डीएम ने जतायी नाराज़गी, सहायक श्रम आयुक्त व अपर श्रम आयुक्त का स्पष्टीकरण तलब
छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की
छठ पूजा की तैयारियों का सांसद, एमएलसी एवं जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 