व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद महिला सशक्तिकरण को लेकर उन्नाव में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
निदेशालय, महिला कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्रदेश में शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज-5.0 कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत प्राप्त हुए हैं, जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आज दिनांक 10.10.2025 को “व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के जिला कारागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चाइल्डलाइन से प्रज्ञा काउन्सलर व वन स्टॉप सेन्टर से एकता श्रीवास्तव सेन्टर मैनेजर द्वारा महिला बन्दियों से संवाद किया गया तथा स्वच्छता एवं आत्मरक्षा हेतु जागरूक किया गया। साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों जैसे विद्यालय, निजी प्रबन्धन इकाईयों, उद्योग में कार्यरत महिलाओं से कॉन्फ्रेंस कर उनके क्षेत्रों में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु सुझाव प्रदान किये गये। उक्त कार्यक्रम का आयोजन क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में गौरांग राठी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक कृति राज मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय, नगर क्षेत्राधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर चाइल्ड हेल्पलाइन व जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।