महिलाओं की सुरक्षित यात्रा हेतु 11 पिंक ऑटो परमिट जारी होंगे : मंडलायुक्त

कानपुर,महिलाओं की सुरक्षित और सहज यात्रा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, कानपुर की बैठक में 11 पिंक ऑटो रिक्शा परमिट जारी करने का निर्णय लिया गया। मंडलायुक्त के.विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में सदस्य जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) आर.आर. सोनी तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी राकेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जारी पिंक ऑटो रिक्शा को शीघ्रता से संचालित कराया जाए, जिससे महानगर की महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और भरोसेमंद यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी। परमिट का आवंटन समिति द्वारा किया जाएगा।
बैठक में अन्य विषयों पर भी निर्णय लिये गये। स्कूल वैन, टेम्पो टैक्सी/ऑटो रिक्शा एवं जन-भार वाहनों के 2870 ऐसे परमिट, जिनकी वैधता पाँच वर्ष से अधिक समय पूर्व समाप्त हो चुकी थी और जिनका नवीनीकरण नहीं कराया गया था, निरस्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कैरेज बाई रोड एक्ट 2007 के अन्तर्गत 2 नये पंजीकरण एवं 3 नवीनीकरण आवेदन स्वीकृत किये गये।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि सीएनजी/एलएनजी/बीएस-VI मानकों के अनुरूप न होने वाले माल वाहनों का 1 नवम्बर 2025 से तथा सवारी वाहनों का 1 नवम्बर 2026 से प्रवेश प्रतिबंधित होगा। इसके अतिरिक्त औरैया–घटियाघाट मार्ग पर नये स्टेज कैरेज परमिट हेतु 5 आवेदन स्वीकृत किये गये तथा परमिट शर्तों के उल्लंघन पर 6 परमिट निरस्त और 50 परमिटों को तीन माह के लिए निलम्बित किया गया।
मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि लिये गये सभी निर्णयों का क्रियान्वयन समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाए।