“मिशन शक्ति” के अंतर्गत सर्किट हाउस सभागार में होगी महिला जनसुनवाई

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित कराने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम करने तथा महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनपद कानपुर नगर में दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 को आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम द्विवेदी का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सर्किट हाउस के सभागार में महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात द्वितीय सत्र में “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।