मिशन शक्ति के तहत पनकी कमिश्नरेट थाना प्रभारी व एस आई वंदना सम्मानित

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला अध्यक्ष शालिनी द्विवेदी व ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने मिशन शक्ति के अंतर्गत कानपुर कमिश्नरेट के पनकी थाना इंस्पेक्टर मनोज भदोरिया व एस आई वंदना का मोमेंटो व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया इस मौके पर सरोज कविता मिश्रा राखी अनुपमा रेनू सिंह लता रागिनी शिल्पी भावना अर्चना अवस्थी बबीता प्रियंका स्वामी नदीम आदि लोग उपस्थित रहे।