जड़ी बूटियों से बना काढ़ा पीकर स्वस्थ और दीर्घायु रहे , जड़ी बूटियों का काढ़ा है जीवन के लिए वरदान

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर -पीपल लाइफ सोसाइटी के तत्वावधान पर आज राजीव वाटिका मोतीझील के मुख्य द्वार पर विगत 15वर्षो से आम जन/वरिष्ठ नागरिकों को 36जड़ी -बूटियों से निर्मित काढ़ा पिला कर उनको स्वस्थ्य बनाने एंव उनको विभिन्न बीमारियों से बचाने के मोतीझील में काढ़ा पिला कर मार्निंग वॉक में आये लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। इसके अलावा आहार बिहार भो जन व्यायाम आदि की जानकारी दी गई पीपल लाइफ सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि मैं विगत 25 वर्षो से जड़ी बूटियों की खोज तथा उसका विस्तृत अध्ययन कर उसे गाने के रूप में परिवर्तित किया। कैंट के कटहरी बाग में सुबह मार्निंग वॉक में आने लोगों के बीच प्रारम्भ किया था, कैंट के कटहरी बाग में यह सिलसिला 10 वर्षों तक चलता रहा विगत 15 वर्षो से ज्योतिष विद्या के द्वारा ⁴स्थापित विधि से जड़ी बूटियों को एकञ कर घर मे लकड़ी की आग से तैयार करता हूं। आज भी मैं अपना जीवन जड़ी बूटियों के रिसर्च करने में लगा रहता हूं। आमजनों के लिए आज काढ़ा दिवस का आयोजन राजीव वाटिका मोती झील में किया गया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने काढ़ा पीने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उपहार देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों को स्वस्थ्य रहने के लिए काढ़ा पिलाकर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए करोना काल में संस्था के अध्यक्ष गुप्ता जी ने हजारों लोगों को काढ़ा कथा पिलाकर उनके जीवन रक्षा की थी। सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने बताया कि 50वर्षो पूर्व एलोपैथिक चिकित्सा का प्रचलन बहुत कम था और न ही ज्यादा अस्पताल थे और न ही अधिक डाक्टर थे, इसलिए लोग वैधों के पास इसी प्रकार की जड़ी बूटियों से निर्मित दवाओं का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के रोग ठीक किया। अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता ने बताया कि यदि बुजुर्ग लोग। समय से नियमित निर्धारित मात्रा में पिए तो स्वस्थ रह सकते हैं काढ़ा को लगभग एक दर्जन देशों में लोगों के द्वारा भेजा गया, जिसमें साउथ अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, ईरान आदि प्रमुख हैं, विदेशों में पीलिया की बिमारी में लाभकारी सिद्ध हुआ कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, सुनील सुमन,
बी एल गुलाबिया, ताराचंद, रितेश कटियार, आनन्द सिंह, रेवती शरण गुप्ता, जायस,राधा रानी गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह चौहान,शञाच्छी, खुशी गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।