मोतीझील में स्वदेशी चमड़ा मेला हुआ शुरू 43 से अधिक निर्यातक शामिल, आत्मनिर्भर भारत पर जोर

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर के मोतीझील में चमड़ा स्वदेशी मेले का शुभारंभ सांसद रमेश अवस्थी ने किया। तीन दिवसीय इस मेले में 43 से अधिक चमड़ा उत्पाद निर्यातक भाग ले रहे हैं। मेले में पर्स, बेल्ट, बैग सहित कई तरह के स्वदेशी चमड़े के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।
इस अवसर पर काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) के प्रमुख भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उन्नाव का चमड़ा उद्योग और जूता निर्माण क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे प्रधानमंत्री की योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने लोगों से अपील की कि “स्वदेशी अपनाओ, देश को आगे बढ़ाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ।”
मेला तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर से आए उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।