लाजपत नगर और शास्त्री नगर दशहरे मेले पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर के लाजपत नगर और शास्त्री नगर में विजयदशमी पर्व धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। दोनों स्थानों पर रावण के दस सिरों वाली भव्य प्रतिमा को विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक लाइटों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया, जिससे पूरा मैदान जगमगा उठा और उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया।
लाजपत नगर दशहरा मेले में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल मौजूद रहे। उन्होंने रिमोट से रावण का दहन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनका स्वागत कमेटी द्वारा वस्त्र और फूलमालाओं से किया गया। रावण दहन होते ही आसमान आतिशबाज़ियों से चमक उठा और मैदान में “जय श्रीराम” के नारे गूंजने लगे। वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समिति द्वारा उनका भी सम्मान फूलमालाओं और स्मृति चिह्न देकर किया गया। उधर शास्त्री नगर पार्क में श्री रामलीला समिति द्वारा 72वां विजयदशमी पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया गया। मंच पर भगवान श्रीराम और रावण की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। जैसे ही भगवान श्रीराम ने रावण वध किया, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से गूंज उठा। रावण दहन के बाद आतिशबाज़ियों ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। दोनों ही स्थानों पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रतीक रहा कि बुराई पर अच्छाई की विजय का यह पर्व आज भी उतने ही उत्साह से मनाया जाता है। आयोजन समिति ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।विजयदशमी का यह पर्व एक बार फिर संदेश दे गया कि सत्य और धर्म की सदैव जीत होती है।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित