निर्वाचन कार्य से सम्बंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण 24 सितम्बर को
कानपुर नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 210 बिठूर विधानसभा क्षेत्र, कानपुर नगर ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के दृष्टिगत समस्त सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों को दिनांक 25 सितम्बर, 2025 से पूर्व विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना अनिवार्य है। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम की फोटोग्राफ्स एवं वीडियोग्राफी जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा 210 बिठूर, तहसील सदर, जनपद कानपुर नगर अन्तर्गत कार्यरत सभी सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 24 सितम्बर, 2025 को तीन पालियों में आयोजित किया जायेगा। प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रशिक्षण विकास खण्ड कल्यानपुर के अधिकारियों हेतु विकास खण्ड कार्यालय कल्यानपुर, कानपुर नगर में होगा। इसके उपरान्त प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक विकास खण्ड बिधनू के अधिकारियों का प्रशिक्षण विकास खण्ड कार्यालय बिधनू, कानपुर नगर में संपन्न होगा। तत्पश्चात् दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक विकास खण्ड भीतरगांव एवं पतारा के अधिकारियों का प्रशिक्षण विकास खण्ड कार्यालय भीतरगांव, कानपुर नगर में आयोजित किया जायेगा।

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन 