पर्यावरण संरक्षण पर महिला महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय की पर्यावरण समिति द्वारा ” पर्यावरण संरक्षण ” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इस प्रतियोगिता में बी. ए.तथा एम.ए. की छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया I प्राचार्या प्रो.अंजू चौधरी जी ने छात्राओं के प्रयासों को सराहा और उन्हें पर्यावरण प्रदूषण को रोकने हेतु प्रोत्साहित किया I पर्यावरण समिति की संयोजिका डॉ रश्मि सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है,इसलिए महाविद्यालय की पर्यावरण समिति समय-समय पर छात्राओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराती रहती है I निर्णायक मंडल के रूप में चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो.वंदना शर्मा व अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता प्रो.मनीषा शुक्ला जी उपस्थित रहीं I पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता के रूप में लक्ष्मी वर्मा प्रथम, नाजमा द्वितीय व शिखा कसौधन तृतीय स्थान पर रहीं। बी.ए.प्रथम सेमेस्टर की रिशू को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया I कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यावरण समिति के सभी सदस्यों सहित डॉ अर्चना मिश्रा का विशेष योगदान रहा I