कानपुर में निकली आंबेडकर चेतना रैली, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा लिया
भारतीय दलित पैंथर कानपुर नगर इकाई के तत्वावधान में डॉ. भीमराव आंबेडकर चेतना वाहन जुलूस/रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल कंपनी बाग चौराहा नवाबगंज से हुई, जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों – चमनगंज चौराहा, ईदगाह चौराहा, लाल इमली चौराहा, परेड चौराहा, बड़ा चौराहा होते हुए फूलबाग स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध, अधिवक्ता विजय सागर, हरिनाथ लल्ला, चन्द्रशेखर बब्लू, अनिल जायसवाल, पवन आदर्श, राकेश श्रीवास्तव, डॉ. जे.डी.आर. बोद्ध, जितेंद्र सिंह, अरुण कुशवाहा, विनय सेन, वीरेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब आंबेडकर के मिशन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। साथ ही बताया गया कि आगामी 2 अक्टूबर 2025 को कृषि मंडी समिति, कानपुर देहात में 32वां विशाल बौद्ध धर्म दीक्षा समारोह एवं आंबेडकर मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग दस हजार लोग हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म की दीक्षा लेंगे।

निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना संबंधी दिशा-निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बिठूर में बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र का वितरण किया
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने सरसैयाघाट एवं बिठूर घाट का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नौबस्ता मंडी समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण, पाँच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए
माटीकला कारीगरों हेतु मण्डल स्तरीय पुरस्कार योजना का आयोजन 7 नवम्बर को 