महिला महाविद्यालय में निःशुल्क फैशन डिज़ाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज किदवई नगर कानपुर में आज दिनांक 8 सितंबर 2025 को सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड, भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित निसब्ड तथा महाविद्यालय की करियर निर्देशन एवं परामर्श समिति के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क फैशन डिज़ाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. अंजु चौधरी, प्रो. प्रज्ञा श्रीवास्तव, श्री राज किशोर, श्री एस. महापात्रा, श्री श्याम नंदन मिश्रा, श्री शेखर कंकरेज, श्री विशाल कृष्ण एवं सुश्री इति श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्या प्रो. अंजु चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। फैशन डिज़ाइनिंग का यह प्रशिक्षण छात्राओं को स्वरोजगार कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा। सीयूजीएल के श्री श्याम नंदन मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर महिलाएं ही समाज में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। इसलिए सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड ऐसी महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है। प्रशिक्षण समन्वयक सुश्री इति श्रीवास्तव ने बताया कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाली छात्राओं को निसब्ड द्वारा प्रमाण पत्र एवं सीयूजीएल द्वारा टूल किट प्रदान की जाएगी। मुख्य प्रशिक्षक सुश्री गीता एवं सुश्री समर शाइस्ता ने फैशन डिज़ाइनिंग के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधु गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. दीपाली निगम, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. नम्रता पांडेय, डॉ. नूर फातिमा, डॉ. मनीष माथुर एवं डॉ. खुशबू दुग्गा का विशेष योगदान रहा।