धर्मोत्थान चेतना सेवा समिति ने नम आंखों से किया गणपति का विसर्जन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
धर्मोत्थान चेतना समिति के कार्यकर्ताओं की आंखें नम है ।27 अगस्त से गणपति जी के साथ सुबह से शाम तक भजन ,कीर्तन ,संगीत, भागवत आदि अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए ।आज उन्हीं गणपति को विसर्जन के लिए ड्योढ़ी घाट लेकर जाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं की आंखें नम होना स्वाभाविक है।
धर्मोत्थान चेतना समिति के तत्वाधान में 27 अगस्त से आज 4 सितंबर तक भदौरिया चौराहा रामकृष्ण नगर मे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज प्रातः काल हवन – पूजन के साथ विसर्जन यात्रा प्रारंभ हुई। साथ में भंडारे का आयोजन भी किया गया।। विसर्जन यात्रा, समारोह स्थल भदौरिया चौराहा से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई ड्योढ़ी घाट में संपन्न हुई। इस अवसर पर ओम नारायण त्रिपाठी डॉक्टर दिवाकर मिश्र दलजीत सिंह भदोरिया सतीश गुप्ता मनोज अवस्थी आनंद शुक्ला अजय गुप्ता गौरव मिश्रा दुर्गेश त्रिपाठी मनीष दीक्षित नीरज तिवारी अजय गुप्ता श्री कृष्णा बाजपेई दीपक यादव चंद्रशेखर वर्मा राजेंद्र मिश्रा आदि भक्तजन उपस्थित रहे।