दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने बांटी 05 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 20 ब्रेल किट

कानपुर नगर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत आज माननीय विधायक गोविंद नगर, श्री सुरेंद्र मैथानी ने 05 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 18 दिव्यांग बच्चों को ब्रेल किट, 08 दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन तथा 05 दिव्यांगजनों को बैसाखी वितरित की।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने मुख्य अतिथि सुरेंद्र मैथानी का बुके एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन जहां भी मेरी आवश्यकता महसूस करें, मुझे याद करें, मैं सदैव उनकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजन विवाह पुरस्कार योजना के अंतर्गत यदि दोनों पति-पत्नी दिव्यांग हों तो 35,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार हेतु दुकान संचालन के लिए 10,000 रुपये, दुकान निर्माण के लिए 20,000 रुपये, दिव्यांग पेंशन हेतु प्रति माह 1,000 रुपये तथा कुष्ठावस्था पेंशन हेतु 3,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि जो दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल या अन्य योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, वे तत्काल विभाग से संपर्क कर सकते हैं। अंत में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने विधायक को अपनी विधायक निधि से प्रति लाभार्थी विभागीय अनुदान 25,000 रुपये के अतिरिक्त आने वाले व्यय भार हेतु 05 दिव्यांगजनों के लिए धनराशि उपलब्ध कराने पर विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम, विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला कार्यालय से प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।