113वें साल निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदी, तैयारी पूरी

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
इस्लाम के पैगम्बर हजरत मुहम्मद के यौमे विलादत (जन्म दिवस) पर हर साल निकाले जाने वाला जुलूस-ए-मुहम्मदी इस वर्ष 5 सितंबर को ऐतिहासिक धूमधाम से निकाला जाएगा। 1913 से लगातार जारी यह परंपरा अब अपने 113वें साल में प्रवेश कर रही है। जुलूस का शुभारंभ परेड ग्राउंड से होगा और विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए परेड ग्राउंड पर ही संपन्न होगा। आयोजन समिति ने बताया कि शहर के सभी मुस्लिम वर्गों के लोग अमन, भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए जुलूस में शामिल होंगे।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने नम्बर के अनुसार शांति और अनुशासन के साथ जुलूस में शामिल हों।