बहुजन समाज की विचारधारा व आस्था का केंद्र है बुद्धा पार्क

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर के ऐतिहासिक धरोहर गौतम बुद्धा पार्क, कल्याणपुर जो बहुजन समाज की विचारधारा व आस्था का केंद्र है। गौतम बुद्धा पार्क को शिवालय पार्क में बदलने की कूटरचित रणनीति प्रशासन या उत्तर प्रदेश सरकार की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।यदि सरकार या प्रशासन द्वारा सुंदरीकरण व कायाकल्प करना ही है तो शहर में बहुत सारी मलिक बस्तियां हैं जहां पर ऐसे धन की आवश्यकता है जिससे उस क्षेत्र का विकास होगा।यदि गौतम बुद्धा पार्क के प्रति धन शोधन का मन बना ही लिया है चारो तरफ करवा दीजिए सुंदरीकरण व मार्ग प्रकाश व्यवस्था।आज भी गौतम बुद्धा पार्क अपनी दुर्दशा पर प्रशासन की ओर आस लगाए है। यदि गौतम बुद्धा पार्क में किसी भी तरह का असंवैधानिक व आस्था के विपरीत निर्माण कार्य होता है तो यह बहुजन समाज किसी भी तरह झुकने को तैयार नहीं होगा।