अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम

होनहार बिरवान के होते चीकने पात, यह कहावत सैनिक परिवार में जन्मी बलिया जनपद के ग्राम इंग्लिशिया की अनुष्का यादव (उम्र 13 वर्ष) पर फिट बैठती है। अनुष्का यादव ने हाल ही में सीबीएसई पूर्वी जोन शूटिंग चैंपियनशिप जो कि वाराणसी में आयोजित की गयी थी, उसमें 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश में अपना, अपने परिवार और गांव समाज का नाम रोशन किया है। अनुष्का यादव वर्तमान में वाराणसी के सनबीम अकादमी, दुर्गा कुंड में कक्षा 8 की छात्रा हैं।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से उनका चयन जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 10 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली है।
अनुष्का यादव के पिता हवलदार श्री नारायण यादव भारतीय सेना की सेना वायु रक्षा कोर से सेवानिवृत्त है, और वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं तथा उनकी माता श्रीमती प्रियंका यादव गृहणी है। छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि से प्रियंका यादव के गांव में हर्ष का माहौल है। उनको घर पर परिचितों, सैनिकों और सेवानिवृत्त सैनिकों की ओर से बधाइयों का दौर जारी है।