चिकित्सा प्रतिपूर्ति को लेकर उपायुक्त प्रशासन राज्य कर को ज्ञापन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान को लेकर उपायुक्त, प्रशासन राज्यकर को ज्ञापन सौंपा, कानपुर –सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर का शिष्ठ मण्डल अध्यक्ष बी एल गुलाबिया के नेतृत्व में आज राज्य कर विभाग कानपुर में उप आयुक्त प्रशासन शशिधर शाही से जाकर उनको ज्ञापन देकर मांग किया कि राज्य कर विभाग में कार्यरत रही सेवा निवृत्त महिला कर्मी कु०शीला वर्मा वरिष्ठ सहायक का बिमारी के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों काभुगतान अभी तक नहीं कर कार्यालय में लाम्बित है, जिससे उक्त महिला कर्मी का इलाज बाधित हो रहा है, उपायुक्त प्रशासन ने पेंशनर्स एसोसिएशन के ज्ञापन पर गम्भीरता से विचार कर तत्काल सम्बन्धित लिपिक को बुलाकर निर्देश दिए कि तत्काल उक्त सम्बन्धित महिला पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का भुगतान किया जाय, शिष्ट मंडल में राज्य कर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष रोहित तिवारी, बी एल गुलाबिया, अशोक कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, ताराचंद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।