रक्तदान अभियान : सिंधी धर्मशाला शास्त्री नगर में हुआ आयोजन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने 17 अगस्त को नई दिल्ली के ए.आर.सी. में यूनिवर्सल ब्रदरहुड ब्लड डोनेशन ड्राइव का राष्ट्रीय शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज़ भारत एवं नेपाल में रक्तदान अभियान के माध्यम से गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। अभियान के तहत भारत व नेपाल के हज़ारों ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों पर 22 से 25 अगस्त तक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। यह अभियान ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025) को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में समर्पित है। बीके अवतार भाई, राष्ट्रीय संयोजक, समाज सेवा प्रभाग ने बताया कि इस महाअभियान का लक्ष्य 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना है। देशभर में 1500 से अधिक सेवा केंद्रों पर शिविर हो रहे हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जिला ब्लड बैंक, रेडक्रॉस सोसाइटी, सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रोटरी इंटरनेशनल क्लब, लायंस क्लब, आईएमबीटीआई, डिफेंस फोर्सेज, एनसीसी, एनएसएस, कॉर्पोरेट्स एवं अन्य संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में शास्त्री नगर स्थित सिंधी धर्मशाला में भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया। स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र व विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु यह अभियान ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा संचालित किया जा रहा है और रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के साथ समाज में सेवा व भाईचारे का संदेश दे रहा है।