श्रद्धांजलि सभा , काव्ययोत्सव सम्मान समाहरोह संपन्न

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
स्मृति शेष प्रेमलता मिश्रा सेवा संस्थान कानपुर द्वारा संकटमोचन धाम बर्रा (बारात शाला ) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ उमेश पालीवाल एवं विशिष्ठ अतिथि कुंवर मनोज सिंह भदौरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं० ब्रजेश शर्मा ने तथा संचालन वरिष्ठ कवि अशोक शास्त्री ने किया । स्मृति शेष प्रेम लता मिश्रा के चित्र का पूजन , माल्यार्पण शेखर,सोनम मिश्रा, अनुपम नम्रता शुक्ला, आशीष शिवानी द्विवेदी एवं पंकज मिश्रा ने किया। काव्योत्सव का शुभारंभ कवि राजेंद्र अवस्थी की वाणी वंदना से हुआ । तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक आचार्य सुधीर भाई मिश्रा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। सुपरिचित कवियत्री डॉ सुरभि मिश्रा ने मां पर अपनी संवेदनशील रचना “मुझे पता था तुम साथ तोड़ रही हो, निर्मोही हो, हर संबंध पीछे छोड़ रही हो” प्रस्तुत कर वातावरण संवेदनशील बना दिया। वरिष्ठ कवि अशोक शास्त्री ने अपनी रचना ” माथे पर सिंदूर हाथ में मेहदी पांव महावर, घर के खातिर कर दी तुमने सारी उमर निछावर” पढ़कर तालिया बटोरी।
कवि राजेंद्र अवस्थी ने पहलगाम आतंकी घटना पर अपनी रचना ” गर्व है देश की बेटियों पर हमने हिंदू होने की कीमत चुकाई , न सहमी, न डरी, न झुकी,न समर्पण किया, कह दिया कि हमें भी गोली मारो” पढ़कर काव्योत्सव को ऊंचाइयां प्रदान की । काव्योत्सव की इस धारा को कवि राजेश सिंह, डॉ प्रदीप त्रिपाठी, अशोक गुप्ता “”अचानक”, राजेश दीक्षित”कक्का” डॉ कनक लता गौर, पूनम पांडेय (कन्नौज) एवं संजीव ने आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक महेश त्रिवेदी, संघ प्रमुख भवानी भीख जी, स्वामी अरुण चैतन्य पुरी, शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख मधुराम शरण “शिवा” क्विक फाइव फैमिली के राजीव भट्ट, संकट मोचन ट्रस्ट के अरुण सिंह, आर के दुबे, नरेंद्र बाजपेई, पवन तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आशीष कुमार दीक्षित, निमिष त्रिपाठी,हरिओम पांडेय, दिलीप दीक्षित, आशुतोष मिश्रा लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी, अतुल अवस्थी, सुधीर शुक्ला, चंद प्रकाश पांडेय, रामू मिश्रा, मनोज शुक्ला , डॉ अशोक शुक्ल, शरद मिश्रा, महावीर गुप्ता आदि उपस्थित रहे एवं पुष्पांजलि अर्पित की।