भजन प्रवचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज श्री झूलेलाल जी चालिहा का 39 वा दिन था। श्री झूले शिव मंदिर में सुबह से ही संतों के दर्शन व आशीर्वाद लेने वालों का ताता लग गया। सायं 7 बजे परम् श्रद्धेय श्री श्री चन्द्र जी, तथा श्री भोला राम साईं ने अपने प्रवचनों से लोगों को निहाल कर दिया। सागर एंड पार्टी से ने अपने भजनों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। “रख त ज्योतिन वारे ते पांडे पूरी कंडो” “साईं रे साईं तैरी कृपा है साईं” आदि कई भजन गए श्री संजू ड़बरानी, श्री मनोज बंटी लालवानी, श्री हरि राम गंगवानी ने आए हुए संतों को अंगवस्त्र पहना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर श्री झूले लाल की जयकारो से गूंज उठा सत्संग के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूलचंदानी (अध्यक्ष), जग्गी ड़बरानी,सुरेश कटारिया, महेश मनचंदा,बंटी सिधवानी, नरेश फूलवानी, चंद्र भान मोहनानी,मुरारी लाल चुग, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया, गणेश बजाज,मनोज लालवानी, सुरेश धमीजा, दिनेश कटारिया, विनोद मूर्जनी, मोहन मुकेश अमित कटारिया, पूरन बजाज, मनोज डब्बू, हरिराम गंगवानी, सुनील अलवानी, लक्ष्मण दास, संजय चुग, राजकुमार मोटवानी, मनोज धमीजा,राजा मनवानी ,रमेश मुरझानी,शिव द्विवेदी , प्रियंका आहूजा, दीपा रुपानी पूनम चुग, मंजू खत्री रोमा डबरानी,हेमा शर्मा, ज्योति गेरा, शीतल गेरा,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।