राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में गुरु हर राय एकेडमी के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में गुरु हर राय एकेडमी के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन। पासी समाज के अरविंद एडवोकेट के पुत्र अचिंत्य प्रताप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, आयना मौर्या ने रजत पदक जीता और समरथ सिंह बेनीवाल ने कांस्य पदक जीता। ये प्रतियोगिता 4-5 अगस्त 2025 को वीरेंद्र स्वरूप स्कूल कैंट में आयोजित हुई। कोच जगदीश नारायण थे।प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता जी और मैनेजर श्री मनमोहन सिंह जी हरकीत सिंह केके यादव ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया राहुल सिंह वीरेंद्र शुक्ला जी ने बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की।