तेज़ बारिश और भारी ट्रैफिक दबाव के बीच, टाटमिल चौराहा पर डटे रहे ट्रैफिक योद्धा

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
टाटमिल चौराहा, जो कानपुर नगर का सबसे व्यस्त चौराहा माना जाता है, वहाँ टी.आई., सेक्टर प्रभारी एवं अन्य स्टाफ द्वारा लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। बारिश की परवाह किए बिना, जवानों ने घंटों भीगते हुए यातायात को सुचारु रूप से चलाया, ताकि आपका सफर बना रहे सुरक्षित। जिन वाहन चालकों ने तीन सवारी बैठा रखी थी, उन्हें मौके पर समझाया गया। साथ ही तेज रफ्तार से चलने वालों को सचेत किया गया कि बारिश में सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं, इसलिए गति पर नियंत्रण रखें। अपना ध्यान रखें, अपनों का भी। कानपुर ट्रैफिक पुलिस हमेशा आपके साथ है बस ज़रूरत है आपके सहयोग की।