निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 80 मरीजों की हड्डियों की जांच, विशेषज्ञ डॉक्टरों से मिला परामर्श
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
रविवार, 3 अगस्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं कानपुर ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह के अवसर पर एक निःशुल्क परामर्श व जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर IMA भवन, टेंपल ऑफ सर्विस, 37/7 परेड, कानपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस शिविर का उद्घाटन आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, डॉ. वी. सी. रस्तोगी, डॉ. निर्भय सक्सेना (अध्यक्ष, कानपुर ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन), डॉ. विकास मिश्रा (सचिव, IMA कानपुर), डॉ. दीपक श्रीवास्तव (ऑर्थोपेडिक सर्जन, संयोजक), डॉ. अजीत तिवारी (सचिव, कानपुर ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन), डॉ. के. के. त्रिपाठी एवं डॉ. राहुल कपूर आदि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में करीब 80 मरीजों ने बीएमडी मशीन द्वारा अपनी हड्डियों में कैल्शियम की जांच कराई। वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हड्डी रोग से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, फिजियोथेरेपिस्ट मनोज कुमार द्वारा मरीजों को आवश्यक एक्सरसाइज की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को चिकित्सा जगत द्वारा सराहना प्राप्त हुई।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 