एक पेड़ मां के नाम: महामना मालवीय मिशन ने किया वृक्षारोपण, फलदार पौधे लगाए

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महामना मालवीय मिशन द्वारा आज “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत एचबीटीयू वेस्ट कैंपस विकास नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मिशन के पदाधिकारियों ने आम, अमरूद, जामुन आदि फलदार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हमें अपने जीवन में प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। मालवीय मिशन के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे अपने जीवन के प्रत्येक शुभ अवसर पर—चाहे वह जन्मदिन हो या विवाह वर्षगांठ—एक पेड़ अवश्य लगाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती रश्मि खन्ना, प्रोफेसर बीडी पांडे, डॉ. दिवाकर मिश्र, प्रोफेसर शोभा मिश्रा, प्रोफेसर यूपी सिंह, प्रोफेसर रामाश्रय सिंह, अनु कपूर, डॉ. शशांक, रामविलास यादव, योगाचार्य सहित मालवीय मिशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।