हरित भविष्य की ओर राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
उपदेश टाइम्स कानपुर/कन्नौज
हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 30 जुलाई 2025 को राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसे उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी को समर्पित किया गया। राज्यपाल महोदया की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगा दिए।
“हरित भविष्य की ओर एक सशक्त कदम” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. सरिता सिन्हा ने किया। उनके मार्गदर्शन में पूरे कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर वातावरण को हरा-भरा बनाने की दिशा में सार्थक पहल की गई। डॉ. सिन्हा ने न केवल आयोजन की संकल्पना की, बल्कि समर्पण और निष्ठा के साथ इसकी सफलता सुनिश्चित की। उनके प्रयासों से यह आयोजन पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणास्पद उदाहरण बन गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद, 