कांग्रेस ने मंगल पांडे को किया याद ,पुष्पांजलि कार्यक्रम में नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

कानपुर।भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पांडे की जयंती पर तिलक हाल में आज कानपुर महानगर कांग्रेस द्वारा आयोजित गोष्ठी व पुष्पांजलि कार्यक्रम में नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस को नमन किया। कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने मंगल पांडे को याद करते हुए कहा कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी थे। वे ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने वाले देश के अग्रणी योद्धा थे। उनके साहस और पराक्रम की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि मंगल पांडे ने अपने साहस और पराक्रम से अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। उनके नेतृत्व में बैरकपुर छावनी आजादी की क्रांति का केंद्र बन गई और इससे देशभर में स्वतंत्रता की लहर फैल गई। देश की स्वाधीनता व सांस्कृतिक स्वाभिमान के लिए उनका त्याग और समर्पण अविस्मरणीय है।मंगल पांडे अमर रहें के नारे लगे।सभी ने मंगल पांडे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।संचालन उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी रितेश यादव ने किया।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,उपाध्यक्ष शंकर दत्त मिश्रा,अवनीश सलूजा,आनंद शुक्ला,बैतूल खान मेवाती,नरेश पाठक,रितेश यादव,महेंद्र भदौरिया,मुकेश कन्नौजिया,राकेश साहू,पदम मिश्रा,हाजी कौसर,विनय पांडे,फुज़ैल जामी,आफताब अहमद,चंद्र मनी मिश्रा,अजय प्रकाश तिवारी,विशाल जायसवाल छोटू,पंकज पिंटू,राम बाबू,शांतनु दीक्षित, डा आर के जगत,विनोद अवस्थी,सुनील अग्रवाल,विजय जायसवाल,धर्मेंद्र सिंह चौहान आदि थे।