ट्रैफिक पुलिस को व्यापारी की गाड़ी का चालान करना पड़ गया भारी

कानपुर, पुलिस यातायात के कानून को लेकर सक्रिय हो चुकी है लेकिन कहीं-कहीं पर नो एंट्री का बोर्ड ना लगने से वाहन स्वामियों को भारी चालान का सामना करना पड़ा है ऐसा ही प्रकरण व्यापारी नेता के साथ हुआ व्यापारी नेता रौवेल गुप्ता का व्यापार भाड़ा पहुंचने का है नो एंट्री का बोर्ड ना लगने से वहां को ड्राइवर ले घुसा फिर क्या था ट्रैफिक के सिपाही ने चालान कर दिया चलन कुछ ही मिनट में वाहन स्वामी के पास पहुंच गया। इस प्रकरण में समस्त अधिकारों संपर्क किया साथ ही साथ जिलाधिकारी एवं ट्रैफिक अधिकारियों से इस बात पर पत्र के माध्यम से शिकायत की बताया कि मेरी गाडी सं० UP74T5666 दिनांक 07.07.2025 की रात को 4 से 4:30 के मध्य भोर में फजलगंज पार्टी के पास पहुंची। सुबह 10 बजे पार्टी आयी और गाड़ी खाली होना चालू हुयी और करीब शाम को 6 बजे गाड़ी खाली हो गयी जिसके बाद फैक्टरी मालिक ड्राइवर से बोला जाओ खाली गाड़ी का कांटा विशाल धर्म कांटे से करा कर लाओ। तब ड्राइवर बोला बाबूजी यह बजरंग धर्मकांटा बगल में है यहां कोई भीड़भाड़ नही तो आप कांटा विशाल धर्म कांटे में क्यों करा रहे है तो फैक्ट्री मालिक बोला मेरी तीन गाड़िया और जा रही है तुम उन गाड़ियो के पीछे जाओ और रोड पार करके विशाल धर्मकांटे में कांटा करा कर लाओं वहा कोई नो एन्ट्री नही है और न ही तुम्हे कोई पुलिस वाला हांथ देगा और वैसा ही हुआ जब्कि उस चौराहे पर भद्दर ट्रैफिक था और कई ट्रैफिक पुलिस कर्मी खड़े हुए थे जिसमे मुख्य रूप से टैफिक टीआई हरिकेश आर्या भी मौजूद थे इन सबके होते हुए भद्दर टैफिक के बीच में एक रूट से दूसरी तरफ चारो गाड़ी पार हुयी और विशाल धर्मकांटा पहुंची जिसमे से आगे की तीन गाड़ी कांटा कराके वापस चौराहे की तरफ मुड़ी। जब मेरी चौथी गाड़ी वापसी मुड़ी तब एकदम से कार व बाईको का जमावड़ा गाड़ी के आगे आ गया। जबकि उन्ही पुलिसकर्मीयों की वजह से रोड पार करके बिना रोक टोक एक तरफ से दूसरी ओर गाड़ियां आयी तब जाम लगा पर पुलिसकर्मीयों द्वारा व टीआई द्वारा अपनी गलती न मानते हुए मेरी गाड़ी का 20000/- का चालान (चालान सं० दिनांक 07.07.2025 फजलगंज UP211216250707193129 समय 07:31 बजे इण्डस्ट्रिअल इस्टेट कानपुर नगर, उ०प्र० 208012) कर दिया और ड्राइवर की एक न सुनी जब मैं एक से डेढ़ घण्टे बाद मैं चौराहे पर पहुंचा तब मौके से टीआई हरिकेश आर्या जा चुके थे और लगातार भारी वाहन आ जा रहे थे जब मैने वहां मौजूद ट्रैफिक कर्मी से पूछा कि मेरा 20000/- चालान हो गया तो मुझसे वह चिल्लाने लगे और जिसने किया है उससे बात करो और यहां से भागो जब मैने पूछा तो यहां तो भारी वाहन आ जा रहे है और न ही कोई ना एन्ट्री का बोर्ड है तो मेरी गाड़ी का चालान कैसे हुआ पुलिसकर्मी बोला यहां से निकलो ज्यादा बहस न करो तुम यहां से निकलो तब वहां पास में एक व्यक्ति ने बताया कि आप टैफिक लाइन जाकर यह चालान खत्म करा सकते है क्योकि यह गलत हुआ है।