जनता दर्शन में मिली राहत, दो साल की मशक्कत के बाद 24 घण्टे में शीला के नाम में जुड़ा मिश्रा

जनता दर्शन में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को सौंपे आवेदन पत्र शीला मिश्रा पत्नी स्वर्गीय अजय मिश्रा निवासी मकसूदाबाद तहसील सदर ने बताया कि खतौनी में उनका नाम शीला दर्ज है, जबकि उनका पूरा नाम शीला मिश्रा है। नाम पूरा न होने की वजह से उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वे लेखपाल से विगत दो सालों में कई बार मिल चुकी है, लेकिन लेखपाल नाम में मिश्रा जुड़वाने के लिए उन्हें अनावश्यक दौड़ा रहा है और उन्हें कोर्ट केस करने के सलाह दे रहा है और गरीबी की वजह से वे ऐसा करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने डीएम से सहायता की गुहार लगाई। डीएम ने तत्काल एसडीएम सदर अविचल प्रताप सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। महज 24 घण्टे के भीतर तहसील प्रशासन ने अभिलेखों की जांच कर नाम में सुधार करते हुए मिश्रा जोड़ दिया। त्वरित राहत से प्रसन्न शीला मिश्रा ने डीएम और एसडीएम का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें किसान सम्मान निधि से सहायता राशि मिल सकेगी।
दिव्यांग को मिला भूमि पर कब्जा, दबंग नहीं करने दे रहे थे खेती
ग्राम पतारा, तहसील घाटमपुर निवासिनी शशि बाला पत्नी महेंद्र पाल सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में बताया कि वे दिव्यांग हैं। उनके पति सेना से सेवानिवृत हुए हैं। उन्होंने वर्ष 2023 में 1.612 हेक्टेयर भूमि का बैनामे से क्रय किया था। भूमि विभिन्न गाटो में है। लेकिन गांव के कुछ दबंग उन्हें अपने भूमि पर खेती करने नहीं दे रहे हैं। साथ ही रंगदारी की भी मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर गई और प्रकरण की जाँच की जिसमें पाया गया कि राजस्व अभिलेखों में शशि बाला के नाम से संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज है और उसके आधार पर विभिन्न गाटों में स्थित उसकी भूमि पर उसका कब्जा दखल कर दिया गया है।
आरसीसी रोड के विवाद का हुआ समाधान
निमिधा निवासी दारा सिंह पुत्र स्वर्गीय नवाबसिंह ने डीएम को सौंपे पत्र में बताया कि गांव के मध्य में आबादी के बीच स्थित आरसीसी रोड पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम घाटमपुर मनीष कुमार स्वयं मौके पर गए और दारा सिंह एवं शिवराज के मध्य के विवाद का समाधान कराया और आरसीसी रोड पर आवागमन सुचारू कराया।