बिजली न आने से नाराज ग्रामीणों ने उप केंद्र पर बोला धावा, उपकेंद्र पर मौजूद बिजली कर्मियों से के साथ मारपीट दोनों पक्षों से दी गई तहरीर
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ मनोज कुमार
फर्रुखाबाद : गैसिंगपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े निसाई गांव में बिजली न आने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर उपकेंद्र पर धावा बोल दिया. ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. आरोप है कि इस दौरान उपकेंद्र पर मौजूद जेई व अन्य बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. इस बाबत जेई की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति सुधार की बजाय महिलाओं से अभद्रता की. बहरहाल पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच की बात कह रही है.गैसिंगपुर विद्युत सबस्टेशन के जेई विनोद यादव की तहरीर के अनुसार 12 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे निसाई गांव के प्रधान पति 30 अज्ञात महिलाओं 15 युवकों के साथ उपकेंद्र पर आए और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. इस दौरान बिजली बिल वसूली के रखे करीब 15 हजार रुपये निकाल लिए और उनके हाथ में रखकर घूस मांगने का कथित वीडियो बना लिया. इस दौरान वहां रखी लाॅग शीट व अन्य अभिलेख भी फाड़ दिए और एसएसओ को महिलाओं से थप्पड़ मरवाए.मोहम्दाबाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गांव में बिजली नहीं आने पर कुछ ग्रामीण महिलाओं के साथ बिजली उपकेंद्र पर गए थे. उनके साथ प्रधान पति के होने की बात जेई की ओर से दी गई तहरीर में कही गई है. बातचीत के दौरान बिजली कर्मचारियों ने रोस्टर के हिसाब से बिजली देने की बात कही. आरोप है कि इससे ग्रामीण भड़क गए और मारपीट करने लगे. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. ग्रामीणों की तरफ से भी तहरीर मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल