नर सेवा नारायण सेवा के पांच वर्ष पूर्ण। सभी दानदाताओं व धर्मार्थ चिकित्सालय के डॉक्टर को किया गया सम्मानित
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज श्री झूले लाल शिव मन्दिर 13 ब्लॉक गोविन्द नगर कानपुर में हर माह की तरह राशन वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ लगभाग 246 लोगो को राशन वितरण किया गया। राशन वितरण के 5 वर्ष पूर्ण होने पर
आज संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल मूलचंदानी ने आए हुए सभी दान दाताओं का अंगवस्त्र, माला पहनाकर व मोमेंटो देखा सम्मान किया तथा मन्दिर में चल रहे धर्मार्थ चिकित्सालय के डॉक्टर्स का भी सम्मान किया। संस्था के सभी सदस्यों ने आए हुए मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूलचंदानी (अध्यक्ष), डॉ सुरेश आहूजा, डॉ सुरेश मदान, डॉ अशोक पाहुजा, डॉ विवेकानन्द सिंह, ललित श्याम दासानी,सुरेश कटारिया, महेश मनचंदा,बंटी सिधवानी, नरेश फूलवानी, चंद्र भान मोहनानी,मुरारी लाल चुग, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया, मनोज लालवानी, सुरेश धमीजा, दिनेश कटारिया, विनोद मूर्जनी, मोहन मुकेश अमित कटारिया, मनोज डब्बू, हरिराम गंगवानी, सुनील अलवानी, लक्ष्मण दास संजय चुग, हेमा शर्मा, ज्योति गेरा, शीतल गेरा, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद,
विद्युत चोरों के खिलाफ केस्को का लगातार अभियान जारी
महिला कारोबारी से मारपीट-लूट के मामले में भूपेश अवस्थी और रोहित अवस्थी की तलाश, जारी हुआ गैर जमानती वारंट
महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने की 21 प्रकरणों की जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम
किदवई नगर विधानसभा में सांसद–विधायक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स फसलों के प्रचार प्रसार हेतु रोड शो का आयोजन किया गया 