शहर में जल भराव को लेकर महापौर और नगर आयुक्त ने चलाया अतिक्रमण अभियान
कैंप लगाकर गृहकर की समस्याओं का किया गया समाधान
शासन द्वारा जारी दिशा निर्देर्शों के अनुपालन में महापौर एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा शहर की जनमानस को जल भराव व जाम इत्यादि की समस्याओं से निजात दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे संयुक्त अतिक्रमण अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 11.07.2025
जोन-1ः- के सीमान्तर्गत परेड चौराहे से लेकर बड़ा चौराहा(जेड स्क्वायर मॉल के आस पास) तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 102 अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये, साथ ही अतिक्रमणकर्तओं को पुनः अतिक्रमण न किये जोन की चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान जोनल अधिकारी जोन-1, कर अधीक्षक जोन-1, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व नगर निगम की ई0टी0एफ0 मौजूद रही। जोन-3ः- गृहकर, नामान्तरण, त्रुटि सुधार आदि आपत्तियों/समस्याओं त्वरित समाधान हेतु प्रात 10ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 07 गृहकर सुधार हेतु आवेदन प्राप्त हुये व जिसमें 01 आवेदन का त्वरित निस्तारित किया गया। शेष 06 आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। शिविर में सी0पी0 सिंह जोनल अधिकारी, राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक एवं जोनल कार्यालय का अन्य कार्मिक उपस्थित रहें। साथ ही कानपुर नगर निगम सीमान्तर्गत कानपुर शहर के समस्त जोनों में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित विज्ञापन-पटों को हटाये जाने का कार्य निरन्तर एवं सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 11.07.2025 को 80 क्यास्क, 20 बिल बोर्ड व 25 रोड क्रास बैनर कुल-125 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया।

मोतीझील में धूमधाम से मनाया गया जगत गुरु नानक देव का 556वाँ प्रकाशोत्सव
श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा 33 वें रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
मोतीझील में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने किया प्रतिभाग, टेका मत्था
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ अनीता गुप्ता 6 नवंबर को करेंगी महिला जनसुनवाई
निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना संबंधी दिशा-निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बिठूर में बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र का वितरण किया 