अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

आज महाराजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह गिल के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री/राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के 52 वे जन्म दिवस के उपलक्ष पर शशि मैरिज लॉन यशोदा नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। गिल ने बताया कि 80 से ज्यादा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। एवं 150 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर में अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई। एव सभी आए हुए लोगों का मुंह मीठा करा कर अखिलेश यादव के जन्मदिन की बधाई दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्तदान करने आए लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए निशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए और यह संकल्प दिलाया गया कि बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन नहीं चलाएंगे! फतेह बहादुर ने आगे कहा कि सुरक्षा अपने हाथों में है आप जब घर से निकलते हैं तो आपका परिवार इंतजार कर रहा होता है इसलिए सुरक्षित रहें लोगों को जागरूक भी करें कार्यक्रम मुख्य रूप से मौजूद रहने वाले लोग।पंडित सुरेश मिश्रा, (पूर्व पार्षद) शिव सिंह यादव, उमेश तिवारी, अनिल यादव, सरस यादव, पिंटू पांडे, (पूर्व पार्षद प्रत्याशी) सुनील राजपूत, ओमकार यादव, मनोज यादव, फैयाज शाह मदारी, शरद यादव, संतोष यादव, आशा सिंह चौहान (पूर्व पार्षद), रोहित दीक्षित एवं तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे!