स्मृतिशेष तारारानी के 67वीं जयंती, पूर्व मुख्यमंत्री का मनाया 52वां जन्मदिन

जनपद उन्नाव के ग्राम देवारा खुर्द वि.ख. सिकंदरपुर सरोसी स्थिति तारारानी कान्वेंट स्कूल में स्मृतिशेष तारारानी पत्नी रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया पूर्व विधायक की 67वीं जयंती के अवसर पर सुन्दरकाण्ड पाठ, पुष्पांजलि, प्रसाद वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद का 52वां जन्मदिवस पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं व समर्थको ने केक काटकर मनाया। छात्र-छात्राओं को खिलौने भेंट किए व वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवीदीन लोधी पूर्व ब्लॉक प्रमुख,राकेश निषाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख,नरेंद्र नारायण त्रिवेदी (बाबा), लक्ष्मी शंकर अवस्थी,डॉ. राजाशंकर लोधी,श्रीकृष्ण निषाद बड़क्के, बउआ, चंद्रपाल लोधी पूर्व मंत्री, राजा लोधी, मंगल लोधी, शिवराम लोधी,गुड्डू सिंह, मुन्ना वर्मा, जगदीश निषाद, राजेश्वरी कश्यप पूर्व सभासद, योगेश वर्मा पूर्व पार्षद, अंजली वर्मा पूर्व पार्षद, रमेश चंद्र वर्मा सेवानिवृत प्रबंधक औईएफ इं. अविजित कुमार, अनुभव कुमार, अजय कुमार, चंद्रकांत, साहब लाल लोधी, कुलदीप वर्मा, नीशू कश्यप, प्रांशु यादव, अंशू रावत, राधेलाल रावत, बुद्धिलाल लोधी, रजनेश लोधी, विशाल शुक्ला,मनोज निषाद,रामगुलाम,मिश्री लाल लोधी,संतोष यादव, रमेश लोधी, नीलेन्द्र लोधी, पप्पू निषाद, बालेन्द्र निषाद व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति काफी संख्या में उपस्थित रहे।