नजीराबाद थाने के अंतर्गत खोए हुए छह मोबाइल वापस लौटाने पर लोगों में हर्ष की लहर

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
CEIR पोर्टल के माध्यम से थाना नजीराबाद पुलिस द्वारा गम हुए 06 अदद मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामी के सुपर्द किया गया।
Department of Telecommunication, Govt. of India द्वारा Central Equipment Identity Register (CEIR) पोर्टल को विकसित किया गया है। जिसके क्रम मे पोर्टल के सफल क्रियान्वयन हेतु Department of Telecom द्वारा पुलिस थानों को, उक्त पोर्टल पर मोबइल फोन खो जाने सम्बन्धी प्राप्त शिकायतो के निस्तारण एंव खोये मोबाइल फोन को खोजने की सुविधा दी गयी है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल व अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल व सहायक पुलिस आयुक्त स्वरुपनगर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नजीराबाद कानपुर नगर पुलिस टीम के द्वारा भिन्न भिन्न तिथियों में गुम हुए मोबाइल फोन को CEIR पोर्टल के माध्यम से खोज कर मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खुशी-खुशी जनता द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अपने मोबाइल प्रकार लोगों के चेहरे खिले
इकजोत सिंह भाटिया पुत्र नरेन्द्र सिंह भाटिया निवासी 111ए/259 अशोक नगर नजीराबाद कानपुर नगर
नरेश गुजर पुत्र घनश्याम निवासी आवास नम्बर 05 सीपीडब्लूडी स्टाफ कालोनी कल्यानपुर कानपुर नगर
नेहा लालवानी पत्नी हेमन्त लालवानी निवासी 118/132 कौशलपुरी कानपुर नगर प्रियांशु पुत्र ओम प्रकाश निवासी 107/214ए नेहरु नगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर
नवनीत कौर पत्नी अतमजीत सिंह निवासी 118/523 कौशलपुरी नजीराबाद कानपुर नगर
सुमित शिंगारी पुत्र गुरुदास निवासी 115/124 कौशलपुरी नजीराबाद कानपुर नगर
प्रभारी निरीक्षक राजकेसर थाना नजीराबाद कानपुर नगर। क०ऑ० विनय पाण्डेय, थाना नजीराबाद कानपुर नगर के अथक प्रयास से मोबाइल खोज कर लोगों को दिलाई गए।