“कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, कानपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेगा इवेंट का सफल आयोजन”

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मकरॉबर्टगंज कानपुर ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर के विद्यार्थियों एवम् शोधार्थियों का नारी सशक्तिकरण एवम् बाधाओं को तोड़ते हुए आगे बढ़ाने की ओर ध्यान केंद्रित किया। कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मकरॉबर्टगंज कानपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 26 जून, 2025 को रागेन्द्र स्वरूप सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, सिविल लाइंस कानपुर में संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वक्ता यशी अवस्थी शर्मा जी ने कहा नारी शशक्तिकरण एक विचारधारा है और इसके लिए आत्ममंथन की अत्यंत आवश्यकता है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय वक्ता सपना उपाध्याय व कृति श्रॉफ जी ने महिलाओं के लिए बेहतर शिक्षा व समाज में कर्तव्यों की भागीदारी की बात कही। इस समारोह में मिस अर्चना सिंह (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, कानपुर नगर) और डॉ जे पी पांडेय (कुलपति, ए के टी यू लखनऊ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य नारी शशक्तिकरण व प्रेरणादायक महिला नेतृत्व और सफलता की कहानियों का विश्लेषण कर दूसरों के लिए आदर्श प्रस्तुत करना है।
मिस अर्चना सिंह एवम् डॉ जे पी पांडेय ने अंतरराष्ट्रीय समारोह के दौरान छात्रों एवम् शोधार्थियों के साथ नारी शशक्तिकरण के मूल आधारों की विवेचना की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट की चेयर पर्सन डॉ. मिनी स्वरूप जी एवम् ट्रस्ट के सचिव डॉ. अलकक्षेद्र स्वरूप जी, ट्रस्टी श्री मती नेहा स्वरूप जी, ट्रस्ट की संयुक्त सचिव सुश्री आकांक्षा स्वरूप जी व संस्थान की निदेशिका डॉ. गौरी सिंह गौर जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
संस्थान की निदेशिका डॉ गौरी सिंह गौर ने मुख्य अतिथिर्या का स्वागत ऑक्सी प्लांट देकर किया एवम् सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि नारी को सशक्त बनाए बगैर हम मानवता को सशक्त नहीं बना सकते। संवेदना, करुणा, वात्सल्य, ममत्व, स्नेह, सहनशीलता, विनम्रता आदि नारी के वे गुण है जिनसे वह मानवता को और संवार कर उसे संपूर्ण एवं सशक्त बना सकती है। उन्होंने शोधार्थियों द्वारा प्रदर्शित शोधपत्रों की भी सराहना भी की। इस समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शोधार्थियों ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और नारी सशक्तिकरण के आधार पर शोधपत्र प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के संयोजन में प्रखर तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कुमार सिंह, अभय सिंह, श्रुति अग्रवाल, स्वेता सक्सेना, नंदिनी शुक्ला, तनुश्री बनर्जी, प्रिया मिश्रा, श्रेया साहू, सिद्धि गुप्ता, अलका मिश्रा, आंचल जायसवाल, प्रदीप शुक्ला, आशीष शर्मा, विकास भल्ला, रविन्द्र वर्मा, वंशिका सिंघानिया एवम् संस्थान के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।