लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव की मांग तेज

आज लायर्स एसोसिएशन के चुनाव जो अभी तक हो जाने चाहिए थे किंतु नहीं हुए है
चुनाव तिथि घोषित किए जाने के लिए पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने नेतृत्व में बार एसोसिएशन गेट से लॉयर्स चुनाव घोषित करो घोषित करो माडल बाइलाज का सम्मान करो सम्मान करो आदि नारे लगाते हुए अधिवक्तागण लायर्स एसोसिएशन की इल्डर कमेटी के सदस्य प्रबल प्रताप सिंह के यहां पहुंचे।और उन्हे प्रतिवेदन दे तत्काल चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग करते हुवे श्री शर्मा ने कहा कि जून में सिविल कोर्ट बंद रहती है इसलिए हमारा सुझाव है कि आप चुनाव हेतु 21 जुलाई की तिथि घोषित करें।
पत्र प्राप्त कर प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि आपके प्रतिवेदन पर हम अपने अन्य सदस्यों के साथ विचार कर निर्णय लेंगे।
इसके बाद अध्यक्ष / महामंत्री लॉयर्स एसोसिएशन को संबोधित एक प्रतिवेदन संस्था के कार्यालय में प्राप्त कराया गया।
प्रमुख रूप से नदीम रऊफ पूर्व अध्यक्ष शशि कांत दीक्षित संजीव कपूर अरविंद दीक्षित सुनील पांडे अभय शर्मा नवनीत पांडे मो सैफ मनीष कुरील सचिन अवस्थी रमा कांत मिश्रा हरि शुक्ला महेंद्र पाल चंदन पांडेय इंद्रेश मिश्रा आदि रहे