प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर नगर निगम ने साफ सफाई के साथ चलाया अतिक्रमण अभियान

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज दिनांक 22.05.2025 को प्रधानमंत्री भारत सरकार कानपुर नगर में आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देशन में विशेष सफाई अभियान चला कर जोन-05 के अन्तर्गत मुख्य-मार्ग, कूड़े अड्डों, मलिन बस्तियों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान के तहत नालियों की सफाई, कूड़े अड्डों की सफाई व शिल्ट उठान के साथ-साथ चूने व ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया गया जोन–6 गोल चौराहे से लेकर आई०आई०टी० कानपुर तक जी०टी० रोड, ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई, गुरूदेव चौराहे से चिड़ियाघर मुख्य मार्ग तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल सी०एस०ए० परिसर की साफ-सफाई तथा कूड़ा उठान का कार्य कराया गया। इसके साथ ही वार्ड-64 सर्वोदय नगर के अन्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का सर्वे किया गया एवं वार्ड-69 सरोजनी नगर के अन्तर्गत संगम टॉकीज के पीछे रेलवे लाइन मलिन बस्ती में अभियान चलाकर सफाई कार्य कराया गया।
जोन-2 क्षेत्रान्तर्गत आवास विकास पुलिया न०-02. से मीट की दुकान तक हमीरपुर रोड, नौबस्ता तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया है. जिसमें 50 अस्थायी झुग्गी झोपड़ी एवं 10 लोहे के साईन बोर्ड (छोटे) अभियन्त्रण विभाग एवं प्रवर्तन दल के साथ-2 सम्बन्धित थाने की पुलिस बल की सहभागिता से हटाया गया। जोन-3 के अन्तर्गत वार्ड-25 जूही हमीरपुर रोड कानपुर में समन्वित शिकायत आईजीआरएस संदर्भ सं0 40016425029471, 40016425029463, 40016425028850, 92516400024496 क्रम में बारादेवी चौराहा से लेकर पिलर सं० 39 जूही गौशाला चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाकर अस्थायी 30 एवं स्थायी 05 कुल 35 टिन शेड, गुमटी, नाली के ऊपर बने चबुतरे इत्यादि का अतिक्रमण हटाये गये। अतिक्रमण अभियान के दौरान सी० पी० सिंह जोनल अधिकारी जोन 3 राजेन्द्र पाल, कर अधीक्षक जोन-3,ललित कर समहर्ता एवं सहायक विपिन निगम, विजय कुमार यादव के साथ प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल भी उपस्थित रहा।