पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मिली दीक्षा यादव,हुई भावुक

कानपुर
एक उम्मीद(NGO) की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती दीक्षा यादव कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करने पहुंची और श्रद्धांजलि अर्पित की!
मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ,माता-पिता प्रयागराज अस्थियां विसर्जन के लिए गये हुवे थे परिवार में मृतक शुभम द्विवेदी के चाचा मनोज द्विवेदी और अन्य परिजनों से दीक्षा यादव की मुलाकात हुई उनको विश्वास दिलाया की हम सभी आपके साथ हैं और शुभम द्विवेदी जी के साथ जो हुआ वो और किसी के साथ ना हो इसके लिए सरकार से अपनी मांग रखेंगे की टूरिस्ट क्षेत्र में सुरक्षा ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो एवं मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या से फोन पर बात की! ऐशन्या ने दीक्षा यादव से फोन पर बात करते हुए कहा कि घटना के बाद हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस से जाकर मदद मांगी थी लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की, कहा कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. 45 मिनट तक गोलियां चलती रहीं मगर कोई बचाने नहीं आया. ऐशन्या से दीक्षा यादव ने अपने स्तर पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया !
इस मौके पर एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति के पवन चौहान-जिलाध्यक्ष (कानपुर ग्रामीण),अमितेश शुक्ला-जिला महासचिव (कानपुर ग्रामीण), पुलकित मिश्रा,पूनम वर्मा,हर्ष राज वर्मा, उमेश भार्गव,अमन आदि मौजूद रहे I