इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने शास्त्री नगर में मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस

निडर होकर करें पत्रकारिता इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर पल आपके साथ
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्ष 3 मई को मनाया जाता है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को प्रेस की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी और मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर पत्रकारों के प्रति सम्मान सुरक्षा को लेकर मनाया जाता है। 3 मई का यह दिन इसलिए भी खास होता है कि इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता अभिव्यक्ति की आजादी और प्रेस की अहमियत को दर्शाना होता है। इस दिन को पत्रकारों की सुरक्षा और आजादी से लिखने की कला को मजबूत बनाता है। इस दिन को दुनिया भर में सूचना की आजादी और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रतीक माना जाता है। आज इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने शास्त्री नगर में ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। वर्तमान समय में पत्रकारिता के महत्व को समझाते हुए इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष उमाशंकर त्यागी ने वर्तमान में मीडिया की स्थिति को रेखांकित करते हुए वैकल्पिक मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा की। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता में तमाम कठिनाइयों आ रही है लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नकारा नहीं जा सकता। लोकतांत्रिक देश में पत्रकारिता की विशेष भूमिका को लेकर उसके अस्तित्व को कम नहीं आंका जा सकता। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों को दृढ़ता और आत्मविश्वास से काम करना चाहिए ईमानदारी से काम करने में कठिनाइयां जरूर आती है लेकिन अगर किसी पत्रकार को नाजायज तरीके से परेशान किया गया तो इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब पूरी ताकत से उसकी रक्षा और सुरक्षा करेगा इसके लिए पत्रकारों को खुद को तैयार रखना होगा। राष्ट्रीय सचिव गौरव त्रिवेदी ने कहा कि मीडिया की भूमिका को किसी भी कीमत पर खारिज नहीं किया जा सकता है। मीडिया किसी भी राष्ट्र को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री पप्पू यादव ने कहा कि पत्रकारों को खतरों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों को ज्यादातर धमकियों, हमलों, झूठे मुकदमों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों को जान से मारने की धमकी मिलती है तथा उनकी हत्या तक कर दी जाती है। ताकतवर समूह और सरकारें पत्रकारों की आवाज को दबाकर उनके मनोबल को गिराने का काम करते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राहुल निषाद शिवा गौर विवेक पंडित सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।