इंटर की छात्रा फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बेहाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मंगलवार की रात इंटर की छात्रा ने अपने घर में गले में फांसी का फंदा डाल झूल गई परिजनों ने फांसी पर झूलते हुए देखा तो दहाड़ करने लगे और गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई देखने वालों का भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार सिसोलर थाना क्षेत्र के लेवा गांव निवासी आशा 17 वर्ष पुत्री बच्चू यादव मंगलवार की देर रात अपने घर की अटारी में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह नींद खुलने परिजनो ने देखा तो दहाड़ करने लगे पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की ग्राम प्रधान के पुत्र कुलदीप ने बताया कि मृतका केशव बाबू इंटर कॉलेज में इस वर्ष इंटर का परीक्षा दी हुई है अपने घर में अटारी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पा रहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिसोलर थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है

थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी
अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम
पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन 