सपा से अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया
भव्य उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने किया कानपुर, अकबरपुर लोकसभा 44 ,के केंद्र चुनाव कार्यालय पाल टावर में भव्य स्वागत समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किया अकबरपुर लोकसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजा रामपाल के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन का बर्रा 6 पाल टावर में सैकड़ो पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी सीपीआई, माकापा, के पदाधिकारी एक साथ मिलकर शामिल हुए आवाहन किया कि हम सब एक हैं हम सब मिलकर अकबरपुर लोकसभा सीट को भारी बहुमत से जिताएंगे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि सिर्फ अकबरपुर ही नहीं बल्कि कानपुर नगर व कानपुर देहात के आसपास की सभी सीटों इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है प्रथम चरण के में भाजपा का सुपड़ा साफ हो चुका है जो भाजपा 400 पार की बात कर रहे हैं लेकिन उत्तरप्रदेश में इंडिया गठबंधन इनके मंसूबो को ध्वस्त करते हुए दिल्ली दूर करने का काम करेगी अकबरपुर गठबंधन प्रत्याशी राजा रामपाल ने उद्घाटन के समय अपने संबोधन में कहा कि अकबरपुर लोकसभा सीट पर गठबंधन के सभी दल एक साथ मिलकर मेहनत से कार्य कर रहे हैं इसको देखकर विपक्ष की हालत खराब है राजाराम पाल जी ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा जिस तरह से एक देश एक चुनाव की बात कर रहे है उससे प्रतीत हो रहा हैं कि उनका भारत के संविधान और लोकतंत्र से विश्वास खत्म हो गया हैं अगर सभी मतदाताओं ने वोट की चोट दे दी तो इनके मंसूबे ध्वस्त हो जायेगे तथा जो आजादी दिलाने वालो कि मंशा थी जिसमे लोकतंत्र के माध्यम से सभी धर्म और सभी सम्प्रदाय का और विचारों की स्वतंत्रता की पटकथा लिखी गयी थी वो जीवित रहेगी- इंडिया गठबंधन के कई अध्यक्षो एव पदाधिकारियों ने कहा कि हम सब मुस्तैदी के साथ इंडिया गठबंधन को कानपुर एव अकबरपुर से विजयी बनायेगे पूर्व विधायक सतीश निगम एवं मुनेंद्र शुक्ला ने बताया सभी साथी 23 अप्रैल को बाबा अंदेश्वर परमिट के दर्शन के उपरांत कंपनी बाग चौराहे पर एकत्रित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पण कर नामांकन जुलूस प्रारंभ करेंगे! राजा रामपाल ने बताया कि संयुक्त रूप से 22 अप्रैल को कानपुर कोर्ट कैंपस में अधिवक्ता से मुलाकात करेंगे! उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी सतीश निगम मुनींद्र शुक्ला विधायक अमिताभ बाजपेई हसन रूमी(विधायक कैंट) आलोक मिश्रा(प्रत्याशी कानपुर लोकसभा),हाजी फजल महमूद भगवती सागर(पूर्व मंत्री) विकास अवस्थी नौशाद आलम मंसूरी धनीराम पैंथर मदन लाल भाटिया अमित पांडे फतेह बहादुर गिल जितेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष बिधनू, करिश्मा ठाकुर जगत राम संजीव दरियाबादी ऊषा रानी कोरी अरुण कुमार यादव बबलू राजा(जिलाध्यक्ष),वीरसेन यादव, नीतम सचान,जगराम सिंह यादव,देव नारायण पाल(जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी),सोमवती संखवार(सदस्य जिलापंचायत),कमलेश यादव, नीतेंद्र यादव,एव तमाम लोग मौजूद रहे!

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 