ट्रकों के निकलने से उड़ रही धूल से फसलें हो रही बर्बाद, किसानों ने किया प्रदर्शन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। खदान वाले मार्ग से ओवरलोड ट्रक निकलने से बर्बाद हो रही फसलों के विरोध में शनिवार को टोला खंगारन गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए फसल बचाए जाने की मांग की है।
राठ तहसील क्षेत्र के टोला खंगारन गांव से आए ग्रामीणों ने दिए गए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार को दिए गए ज्ञापन में बताया कि खदान से निकलने वाले दर्जनों ट्रकों की आवाजाही से गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ट्रकों से उड़ने वाली धूल से किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। इन पर अधिक धूल जम जाने के कारण फसल विकसित न होकर नष्ट हो जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालक उनके खेतों से मनमाने तरीके से ट्रक निकालता है। विरोध करने पर दबंगई करता है। जब से क्षेत्र में खनन शुरू हुई है तब से सबसे गंभीर प्रभाव क्षेत्र के जल स्तर पर पड़ा है। भू-जल स्तर में गिरावट आई है। नलकूप फेल होने लगे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ट्रकों से उड़ने वाली धूल से सड़क किनारे खड़ी फसलें चौपट हो रही है। इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस मौके पर ब्रजेंद्र, रुपेंद्र, भानप्रताप, राधेलाल, गोपी, कल्ला, जगदीश समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 