कैंप से लौट रहे कर्मियों की टायर फटने से पलटी कार, एसडीओ समेत तीन घायल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कैंप से वापस मुख्यालय आ रहे बिजली अधिकारी की कार का टायर फटने से वह डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सवार बिजली विभाग के एसडीओ समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
सरकार की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी देने तथा ग्रामीणों का बिजली बिल संशोधन करने के लिए विकासखंड कुरारा के ककरऊ गांव में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए एसडीओ मो. शहजाद के साथ संविदा कर्मी आमिर नसीम व चालक इफ्तिखार खान उर्फ सरदार गए थे। शिविर समाप्त होने के बाद सभी लोग कार से वापस हमीरपुर आ रहे थे। जैसे ही यह लोग सदर कोतवाली के शीतलपुर गांव के पास पहुंचे कि तभी कार का चालक की ओर का टायर अचानक फट गया। जिसके बाद कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद कार के एयर बैग खुल गए। जिससे 40 वर्षीय चालक इफ्तिखार खां उर्फ सरदार पुत्र मुश्तफा खां निवासी कालपी चौराहा व आगे बैठा 30 वर्षीय संविदा कर्मी आमिर नसीम पुत्र मो.नसीम खां तथा कार की पिछली सीट पर बैठे 35 वर्षीय एसडीएम मुहम्मद शहजाद घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल लाए। घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जीसी यादव व अधिशाषी अभियंता डीएम प्रसाद ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। इस घटना में चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा एसडीओ व संविदा कर्मी के भी शरीर में चोटें आई हैं। सभी को कानपुर रेफर किया गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 