अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
रोटरी क्लब का कानपुर नॉर्थ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 100 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Rotarian Neerav Nimish (District Governor 3110) और विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमिला पांडेय (मेयर, कानपुर) रहीं। उन्होंने महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना की और उनके सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सम्मानित महिलाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशासन, कला-संस्कृति, व्यवसाय, सामाजिक सेवा, मीडिया एवं आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ी प्रेरणादायक हस्तियां शामिल थीं। समारोह में PDG DC शुक्ला और DGE जसबीर भाटिया ने भी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। रोटरी क्लब का कानपुर नॉर्थ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आई एम ए से कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई। आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान:
इस कार्यक्रम की सफलता में मनोज अग्रवाल विष्णु डालमिया मयंक अभिषेक जाखोडिया शिवांगी बृजेश आदित्य और सना की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन अनुज तिवारी और नीतिका तिवारी ने किया आर जे काजल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांधा, वहीं लकी ड्रॉ और गुडी बैग्स ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
इस आयोजन ने समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। रोटरी क्लब का कानपुर नॉर्थ और आई एम ए कानपुर इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और उपस्थित गणमान्यजनों का आभार व्यक्त करते हैं।