पढ़े महाविद्यालय बढे महाविद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय पी .जी .कॉलेज किदवई नगर कानपुर में शासन के निर्देश संदर्भ संख्या सी.एस.जे.एम. विश्वविद्यालय/ DC DC/A- 583/ 2025 के अनुसार महाविद्यालय की पुस्तकालय समिति एवं हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में” पढ़ें महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर ममता गंगवार ने अपने शुभकामना संदेश एवं संबोधन द्वारा भारत वर्ष की समृद्ध पठन पाठन एवं ज्ञान की परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु छात्राओं का आवाहन किया ।भारतीय ज्ञान एवं संस्कृति का प्रभाव संपूर्ण विश्व पर रहा है इसलिए भारत विश्व गुरु के रूप में सर्वत्र पूज्य है इस गरिमा को बनाए रखने के लिए पठन-पाठन अत्यंत आवश्यक है इसके पश्चात कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर ज्योति किरण ने कहा की पुस्तकों के बिना ज्ञान संभव नही है और पुस्तक का कोई विकल्प नहीं है lलुप्त होती पठन-पाठन की संस्कृति चिंतनीय विषय है इसलिए छात्राएं पठन-पाठन की परंपरा को जीवंत बनाए रखें ।उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पुस्तकालय व हिंदी विभाग की ओर से पुस्तके उपलब्ध कराई गई जिनमें कला, संस्कृति, समाज, धर्म ,दर्शन आदि की पुस्तके प्रमुख थी ।छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं ने भी अपनी-अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकों का चयन कर सामूहिक पठन-पाठन में उत्साह पूर्वक भाग लिया इस आयोजन में 100 से अधिक छात्राओं और महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं ने भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन प्रो. ज्योति किरण एवम् धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अंजू श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति और दहेज मुक्त समाज के लिए शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ अंजू श्रीवास्तव, डॉक्टर ममता मिश्रा ,डॉक्टर अनीता वर्मा ,प्रोफेसर रश्मि चतुर्वेदी ,डॉक्टर रेनू श्रीवास्तव ,डॉक्टर पारुल अवस्थी का विशेष योगदान रहा ।