दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेंच, दर्शक हुए रोमांचित
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मौदहा विकास खण्ड के ग्राम भटुरी में गनपतिगिरी महाराज की स्मृति में विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य विपिन पाण्डेय ने अयोध्या के श्यामसुन्दर दास पहलवान व लकी राजस्थान से आये पहलवानो को हाथ मिलवाकर दंगल शुभारम्भ कराया l
दंगल में बजरंगी अयोध्या ने राजस्थान को पटकनी दी,हरियाणा के आकाश ने नेपाल के राजेंद्र को,
शीलू मथुरा ने पंजाब के शेरा को,
विवेक हरियाणा को मथुरा के राजेश,
हमीरपुर के हुकुम सिंह मथुरा व माधव पहलवान कि कुश्ती बराबर रही ,साईं हरियाणा ने सन्नी रोहतक को, धर्मवीर दिल्ली ने गोलू को वही महिला पहलवान कोमल दिल्ली व काजल बाँदा के बीच रोचक कुश्ती रही वही अंतिम कुश्ती अयोध्या हनुमानगढ़ से आये बाबा छोटालाठी व राजस्थान से आये बादल के बीच हुई जिसमे बाबा ने बाजी मारी इस प्रकार दस दर्जन दे भी अधिक पहलवानो ने अपने दाँव पेच दिखाए l
आयोजक दिनेशकुमार प्रधान ने कहा की आज की युवा पीढ़ी नशा की ऒर जा रही हैं l पहले सयुक्त परिवार होते थे तो प्रत्येक घर में एक पहलवान हुआ करते थे लेकिन अब एकाकी परिवारों में युवाओ में अपना भविष्य चुनने की क्षमता नहीं हैं l ऐसा नहीं हैं हमारे देश में आज भी प्रतिभाओ की कमी नहीं हैं सिर्फ उन्हें रास्ता दिखने की जरूत हैं l इस मौके पर विजय शंकर प्रजापति प्रधान सिसोलर, गंगादीन वर्मा प्रधान इचौली,सियाराम विश्वकर्मा प्रधान फत्तेपुरवा, रमाकन्त सिंह,विजय शंकर पाण्डेय, राकेश पाल छानी, सुरेन्द्र मिश्रा, जीतेन्द्र पाल, हजारो कि संख्या में दर्शको ने पहलवानो के दावपेंच देखे l

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 