बाइक सवार ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव में हाइवे किनारे पुलिया निर्माण के लिए सीमेंट बालू का मसाला बना रहे मजदूर को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे कुरारा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लेकर गए। वहां से जिला अस्पताल रिफर किया गया। इलाज के दौरान मजदूर की जिला अस्पताल में दर्दनाक
मौत हो गई। परिजनो का रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्र के डामर गांव निवासी नीतू अनुरागी उम्र 36 वर्ष पुत्र रामरतन गांव के मुल्लू
चौधरी विद्यालय के पास हाइवे किनारे ग्राम पंचायत द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसमे मृतक मजदूरी कर रहा था। दोपहर में कस्बा कुरारा से
बाइक सवार up/71/ BB4931के चालक ने तेज़ी व लापरवाही से बाइक चलाकर मसाला बनाते समय पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनो को जानकारी मिलने पर उसे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कुरारा लेकर गए। जहां
से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिलाअस्पताल रिफर किया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक अलग रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो पुत्रिया है जिसमे यशी 13 वर्ष व अर्पित 8 वर्ष। पत्नी लक्ष्मी सहित परिजनों का रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 