ज्वैलर्स की दुकान से 1.25 करोड़ की चोरी सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस पड़ताल में जुटी

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
ज्वैलर्स की दुकान से ताले तोड़कर चोरों ने 1.25 करोड़ के गहने पार कर दिए। कारोबारी परिवार संग गुमटी में साली के यहां रुके थे। मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। घटना नवाबगंज के सर्राफा बाजार की है। ज्वैलर्स जुगल किशोर का तीन मंजिला मकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर श्री स्वामी दरबार हरी शकंर सर्राफ के नाम से उनकी दुकान है। जुगुल किशोर के मुताबिक, परिवार सहित बीमार साली के घर गये हुए थे। सुबह जब वो दुकान आए चोरी की जानकारी मिली। दुकान के अंदर घुसे, तो सब बिखरा पड़ा था। जुगुल किशोर के मुताबिक, उनके घर के बगल में खाली प्लाट है। चोर वहीं से उनकी छत पर पहुंचे। ताले तोड़ते हुए दुकान तक घुस आए। दुकान से आधा किलो सोना और लगभग 1.25 लाख रुपए नकदी मौजूद थी। वो सब ले गए इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एक कैमरे में कुछ आकृति दिखी है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर चोर को गिरफ्तार करेगी।