28 वा संगम लाल नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन लॉयर्स एसोसिएशन हॉल में संपन्न हुआ

कानपुर 29 दिसंबर, संगम लाल नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का 28 वा आयोजन आज लॉयर्स एसोसिएशन हॉल में संपन्न हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान,हरियाणा सहित के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान पर दिल्ली ने अपना कब्जा जमाया और राजस्थान ने तीसरा स्थान बनाया
ऑल ओवर चैंपियनशिप में ट्रॉफी उत्तराखंड को दी गई क्योंकि उन्होंने ऐसे ऐसे करतब दिखाये, ऐसी बाजी मारी, तीसरा स्थान दिल्ली प्रदेश को दिया जाता है और प्रथम स्थान गोल्ड मेडल अभिशाप भूषण,जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कुमार उत्तराखंड,वासु मिश्रा,रघुवीर को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाता गया।यथार्थ सिंह,अनवर वर्मा, अनाहिता,पुष्टि,सलोनी गौतम,सीनियर गोल्ड मेडलिस्ट उनका भी आभार व्यक्त किया।गया जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट उत्तर प्रदेश सौर शुक्ला,अभियान व्यास,यूनिक गोल्ड भाव सीनियर गोल्ड मेडल से उनका नवाजा गया,जूनियर वर्मा, अग्नि त्रिपाठी,उन्नति यादव,देव चौरसिया,रौनक गुप्ता,तेजस चौरसिया,जुड़ी चमन सत्यार्थी रेफरी, की भूमिका में अहम भूमिका निभाई है देवांश कुमार, कंचन तिवारी आशिक पांडे अर्पित पांडे राहुल सिंह चौहान सूरज सिंह घनश्याम देवेंद्र विवेक वर्मा गौरव तिवारी और मुख्य रेफरी टाइगर की साफ सुथरी रेफरी ने कोई भी बेमानी नहीं होने दी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बार एसोसियेशन के पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी एवं लायर्स संगठन के पूर्व महामंत्री गुड्डन द्विवेदी मौजूद रहे विशेषज्ञ के रूप में लाया संगठन के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव समाज सेवक एडवोकेट नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर भी संगठन के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता एवं कार्यक्रम के आयोजक मदन लाल मिश्रा, रेफरी संतोष कुमार गुप्ता शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आशू मिश्रा ने किया।